WTC में भारतीय टीम ने कहां की चूक? सचिन तेंदुलकर ने बताया हार का कारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अभी तक चर्चा में बना हुआ है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को आठ विकेट से जीत खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद न्यूजिलैंड की जीत से ज्यादा टीम इंडिया की हार पर चर्चा हो रही है।
इस बेहद खास माने जाने वाले मुकाबले में आखिर टीम इंडिया ने कहां चूक की इस पर कई विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय दे चुके हैं। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की हार का कारण बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह भारत इतनी तैयारी के बावजूद इस मैच को जीत पाने में नाकामयाब रहा।
सचिन ने अपने एक बयान में दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने न्यूजिलैंड के घातक बल्लेबाजों के सामने गलत बॉलर्स को मैदाम में उतार दिया। जिसका परिणाम यह रहा है कि न्यूजिलैंड ने बड़ी आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सचिन ने फाइनल में गलत बॉलिंग कॉम्बिनेशन को भारत की हार का कारण बताया।
गौरतलब है कि भारत की हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा था कि वह इस मैच को जीत सकते थे अगर उनकी टीम ने और अधिक महनत की होती। कप्तान कोहली ने अपनी हार के पीछे कम प्रेक्टिस को कारण करार दिया। जिसके बाद सचिन के इस बयान ने पूरी कहानी बदल दी। सचिन ने आखिर में कहा कि अगर टीम ने सही बल्लेबाज के सामने सही गेंदबाज उतारे होते तो शायद परिणाम कुछ और ही होता।