गोवा में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कोविड-कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में पहले से जारी कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा कर 28 जून तक कर दिया है। आपको बता दें कि इस दौरान राज्य में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी राशन व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी।

इसी के साथ आपको बता दें कि राज्य में जारी कर्फ्यू के चलते सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और एंटरटेंमेंट जोन को खोलने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि होटलों को होम डिलेवरी की शर्त पर खोलने की इजाजत दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए खुद गोवा के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट साझा किया। जिसमें उन्होंने इस कर्फ्यू से जुड़े सभी नियमों को समझाते हुए लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील की। आपको बता दें कि सरकार के निर्देश के बाद कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस भी सक्रिय नजर आ रही है।