उत्तर प्रदेश में तय समय से पहले दस्तक देगा मानसून, IMD ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में तय समय से पहले ही मानसून दस्तक दे सकता है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। दक्षिण राजस्थान और गुजरात के कच्छ क्षेत्र को छोड़कर अगले दो तीन दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के पूरे क्षेत्र में सक्रिय होने की उम्मीद है।

इसी के साथ उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश होगी। गौरतलब कि मौसम विभाग के द्वारा एलर्ट जारी करने के बाद मुंबाई में बीते चार दिनों से तेज बारिश हो रही है। मुंबाई को लेकर विभाग का कहना है कि यहां अभी और बारिश होना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि उमस भरी गर्मी से दो चार हो रहे उत्तर भारत को भी इससे जल्द निजात मिल जाएगी।

LIVE TV