India Corona Update : 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस आए, 2,887 की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 है। वहीं, 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है। इसी के साथ ही 2,11,499 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,63,90,584 हो गई है। जबकि, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है।

इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,26,265 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,10,43,693 हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

ऐसे में अगर देखा जाए तो आज देश में लगातार 21वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 92 फीसदी से ज्यादा हो गया है। एक्टिव केस घटकर 7 फीसदी से कम हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

LIVE TV