

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर पिछले कुछ सप्ताह से केंद्र सरकार पर निशाना साध रखा है। केजरीवाल के इस हमले को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के सीएम पर ‘घटिया राजनीति में लिप्त होने’ का आरोप लगाया था। खट्टर के इस आरोप का जवाब देने में केजरीवाल ने भी देर नहीं लगाई। दिल्ली के सीएम ने सोमवार को हरियाणा के सीएम के आरोप के जवाब में ट्वीट किया, “मेरा लक्ष्य लोगों की जान बचाना है, वैक्सीन बचाना नहीं।”
दिल्ली के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “खट्टर साहब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी। जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे। मेरा मक़सद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है।” गौरतलब है कि सीएम खट्टर ने रविवार को कहा था कि, “दूसरे राज्यों की तरह क्या हमें भी प्रतिदिन दो लाख डोज खत्म करनी चाहिए? हम 50 हजार-60 डोज एक दिन में यूज करते हैं। इसे अरविंद केजरीवाल को देखना चाहिए लेकिन उनका इरादा राजनीति करने का है। कोरोना महामारी के दौरान किसी को ओछी राजनीति में लिप्त नहीं होना चाहिए।”