नई गाइडलाइन को लेकर सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा WhatsApp
व्हाट्सऐप भारत सरकार के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। व्हाट्सऐप ने कहा है कि भारत सरकार बुधवार से लागू होने वाली अपनी नई पॉलिसी पर रोक लगाए। इससे प्राइवेसी खत्म हो रही है। व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि सोशल मीडिया को लेकर भारत सरकार कई गाइडलाइन भारत के संविधान के अनुसार यूजर्स की प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन है।
इसका कारण है कि नई गाइडलाइन के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को उस यूजर्स की पहचान बतानी होगी जिसने सबसे पहले किसी मैसेज को पोस्ट या शेयर किया है। व्हाट्सऐप ने साफतौर पर कहा कि यदि कुछ भी गलत होता है तो वह सरकार की शिकायत के बाद अपने नियमों के अनुसार यूजर पर कार्रवाई करेगा। व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। इसलिए कानून का पालन करने के लिए व्हाट्सऐप को एक एन्क्रिप्शन तोड़ना होगा। ऐसे में व्हाट्सऐफ यूजर्स की प्राइवेसी खतर में आ जाएगी। बताया गया कि भारत में व्हाट्सऐप के 55 करोड़ यूजर्स हैं।