राहुल गांधी का दावा, मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते फैली ब्लैक फंगस महामारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने देश में कोरोना के साथ-साथ बढ़ रही ब्लैक फंगस महामारी के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही ब्लैक फंगस की दवा की कमी के लिए भी मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

Rahul Gandhi: The rise of India's political scion - BBC News

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।

इस से पहले कल अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर केंद्र सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया जिसके मुताबिक, 70 फीसदी जिलों ने प्रति 100 की आबादी पर 20 से भी कम डोज प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ राहुल ने लिखा, मिस्टर मोदी, लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं।

LIVE TV