
देश में कोरोना महामारी के कारण कामकाज ठप पड़ा है। जिसका मुख्य कारण है कई राज्यों में लॉकडाउन व अन्य पाबंदियां का लगना। हालांकि बैंकिंग सुविधाएं चालू हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंकों के शीर्ष संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी आईबीए ने सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही बैंक खोलने की सलाह दी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने कुछ नए नियम लागू किए हैं। नए नियमों के मुताबिक एसबीआई की शाखाओं में अब सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ही काम होगा। एसबीआई शाखाओं में ग्राहकों को कैश निकासी या कैश जमा
चेक की सुविधा, ड्राफ्ट, आरटीजीएस और एनईएफटी, सरकारी चालान से जुड़े काम जैसी चार प्रमुक सेवाएं दी जाएंगी।
इसी के साथ ही आईबीए ने सलाह दी है कि खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहना चाहिए। कोरोना वायरस के समय में सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है।