
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। संक्रमण से देश की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए देश की थलसेना मदद के लिए आगे आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि थलसेना ने देश को 3 नए अस्पताल समर्पित किए हैं। जिससे कोरोना की लड़ाई में जीत की उम्मीद और भी बढ़ गई है। सेना की पश्चिमी कमान ने सोमवार को तीन नए अस्पताल बनाकर देश को समर्पित किए। बात करें अस्पतालों की तो पहला अस्पताल चंडीगढ़ में खोला गया, दूसरा 100 बेड की क्षमता वाला अस्पताल फरीदाबाद में वहीं तीसरा पंजाब के पटियाला में खोला गया है।

इन तीनों अस्पताल में कोरोना ग्रस्त सिविलियन-मरीजों का इलाज किया जाएगा। यदि बात करें भारतीय सेना की पश्चिमी कमान की तो उसके अनुसार इन अस्पतालों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर युद्ध-स्तर पर तैयार किए गया है। फिलहाल संसाधन कम होने के कारण यहां केवल माइल्ड सिम्पटम वाले मरीजों का ही इलाज किया जाएगा लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह अस्पताल भी जल्द ही आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि चंडीगढ़ पटियाला और फरीदाबाद के इन तीनों अस्पतालों में सेना के ही डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा। वकाई सेना के द्वारा की कई यह पहल देश को कोरोना से लड़ाई करने का हौसला देगी।
