कोरोना संकट: भारत की मदद के लिए बोइंग ने बढ़ाया हाथ, किया एक करोड़ डॉलर देने का वादा

भारत में कोरोना महामारी से हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं महामारी प्रचंड रूप धरकर लगातार बेकाबू होती जा रही है। सभी को कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में भारत को कराहता हुआ देख कई देश भारत की मदद के लिए सामने आए। गौरतलब है कि बीते दिनों साऊदी अरब से जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन के टैंकर भेजे गए थे जिसके बाद कनाडा ने भी आर्थिक मदद का एलान किया था। इसी कड़ी में अमेरिका की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनियों में से एक बोइंग ने भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है। इस बीच बोइंग ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान में भारत की सहायता के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 74.09 करोड़ रुपये की आपातकालीन सहायता देने की घोषणा की है। यह आर्थिक सहायता वकाई भारत के लिए इन दिनों काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

LIVE TV