
देश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चारों ओर इस महामारी के कारण कोहराम मचा हुआ है। यह संक्रमण इन दिनों अपनी दूसरी लहर का प्रकोप दिखाने में लगा हुआ है। इसने बहुतों को अपनी चपेट में लेकर नामोंनिशान मिटा दिया। इसी कड़ी में देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का भी दुखद निधन हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 91 साल के सोराबजी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। जिसके मद्देनजर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान ही देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने अपना दम तोड़ दिया और हमेशा के लिए हम सभी को अलविदा कह कर हमसे दूर चले गए। आपको बता दें कि सोली सोरोबाजी का जन्म 1930 में महाराष्ट्र में हुआ था। राम जेठमलानी जिस वक्त देश के कानून मंत्री थे उस दौरान सोली सोराबजी एटॉर्नी जनरल थे। उन्होंने पहले 1989 से 1990 तक और उसके बाद 1998 से 2004 तक अटॉर्नी जनरल जैसा अहम पद संभाला और देश को अपनी सेवाएं दी। उनकी देश के प्रति समर्पण को कभी नहीं भुलाया जा सकता।