बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला, ट्वीट कर बोले..

देश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण से बाहर होती नज़र आ रही है। इसने सरकार से लेकर आम लोगों तक की परेशानियों को बढ़ा दिया है। देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह पर्याप्त नज़र नहीं आ रहा। कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के चलते इसकी प्रक्रिया की गति धीमी हो गई है। रोजाना आने वाले मामले 1.5 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसी बीच कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की तरफ से की गई तैयारियों को लेकर विपक्षी नेता सरकार पर निशाने साध रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बढ़ते संक्रमण, वैक्सीन की कमी, किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर तंज सकते हुए ट्वीट किया, “ना कोरोना पे काबू, ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोजगार, ना किसान-मजदूर की सुनवाई, ना एमएसएमई सुरक्षित, ना मध्यवर्ग संतुष्ट… आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना के मामले सर्वाधिक हैं। रविवार को 1.52 लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं । कई राज्य वैक्सीनेशन की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं और उधर किसान पिछले कई महीनों से अपनी मांगों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। इसके अलावा बिगड़ती अर्थव्यवस्था और रोजगार की समस्या भी चर्चा के केंद्र में रही है।

LIVE TV