संक्रमण रोकने के लिए सबसे प्रभावशाली है सूती कपड़े का मास्क
महामारी के बीच मास्क हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए इस दौरान विश्वभर में हो रहे रोचक अध्ययन से चौंकाने वाली जानकारी निकलकर सामने आई है। अब विभिन्न सामग्री से बने मास्क का माइक्रोस्कोप से अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सामान्य बचाव के लिए सूती कपड़े के बने मास्क सबसे ज्यादा प्रभावशाली हैं।
इनकी बनावट सूक्ष्म स्तर पर बेहद कसी हुई है। इसके मुकाबले शिफॉन, पॉलिस्टर, रेयॉन और दूसरे कृत्रिम रूप से बने सिंथेटिक फाइबर के मास्क ढीले हैं। इसी के साथ वह सांस लेने के दौरान शरीर के भीतर दाखिल हो रहे ज्यादा कणों को रोक नहीं पाते हैं। आपको बता दें कि 12 से भी अधिक प्रकार के मास्क के इस अध्ययन के लिए अमेरिका के मैरिलैंड स्थित स्मिथ सोनियन म्यूजियम कन्वर्शेसन संस्थान के वैज्ञानिक एडवर्ड विसेंजी व उनकी टीम ने इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का इस्तेमाल किया है।
बकौल एडवर्ड 50 माइक्रॉन यानी कि 0.001 मिलीमीटर जितने सूक्ष्म आकार पर किसी भी फैब्रिक द्वारा तत्वों को फिल्टर करने की क्षमता को परखा गया है। जिसमें सूती कपड़े, सिंथेटिक फाइबर समेत कॉफी फिल्टर, तकिये के कवर, एन 95 व सर्जिकल मास्क शामिल थे। जिसके बाद कोविड-19 वायरस को रोकने में सूती कपड़े का बना मास्क ही सामान्य बचाव के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली पाया गया।