तामुलपुर की रैली में BJP कार्यकर्ता हुआ बेहोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम स्थित तामुलपुर में रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान भाजपा का एक कार्यकर्ता देखते ही देखते बेहोश हो गया। जिसके बाद रैली में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, मंच से भाषण दे रहे पीएम मोदी की नजर जैसे ही उस कार्यकर्ता पर पड़ी तो उन्होंने भाषण रोककर तुरंत अपने डॉक्टरों की टीम भेजने को कहा।

पीएम मोदी ने कहा- मेरे साथ जो डॉक्टर आए हैं, वो जरा हमारे साथी की मदद करें। यहां का कोई अपना बंधु को पानी के अभाव में तकलीफ हुई है। पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया। वहीं एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।

पीएम ने कहा, देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है। लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं।

LIVE TV