असम विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, सही NRC लागू करने के साथ ही कई बड़े-बड़े दावे भी किए शामिल
असम और पश्चिम बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सर पर चढा हुआ है। पार्टीयां चुनाव प्रचार में जम-खम के जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी मंगलवार को असम विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र जारी कर दिया है। भाजपा इस पत्र मे कई बड़े बड़े वादे किये है।
भाजपा ने असम के लिए जारी अपने घोषणापत्र में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और आठ लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने का बड़ा वादा किया है। इसके साथ भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत एनआरसी का लागू करने का वादा भी किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणापत्र को जारी किया और कहा की, असम में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार एनआरसी लागू कर दिया जाएगा साथ ही राज्य में उद्योगों को भरपूर बढ़ावा दिया जाएगा।