अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भारत ने इंग्लैड को 36 रनों से हरा दिया.और सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया। भारत ने इंग्लैंड की जीत के लिए 225 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था। उसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रहा और पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय का विकेट लेकर उनको पवेलियन का राह दिखा दिया।

उसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करना शूरू कर दिया और तेजी से स्कोर को 60 के पार पहुच गया। विराट कोहली राहुल चहर को गेंदबाजी के लिए लेकर आए लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने उनपर दबाव बना दिया 10 ओवर तक इंग्लैंड ने अपने 100 रन पूरे कर लिए थे।
इसके बाद डेविड मलान ने अपना इस सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया. इसके बाद जॉस बटलर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने जॉस बटलर को 52 रनों पर आउट कर दिया। अब बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने को सात रनों के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर को दे दिया। हार्दिक पांड्या ने कप्तान मोर्गन को 1 रन के स्कोर पर मैदान के बाहर भेज दिया।
स्टोक्स के बाद जोफ्रा आर्चर के रुप में विकेट गिरा फिर क्रिस जोर्डन आउट हुए। भारत ने इस मैच को बड़े आसानी से जीता लिया। वहीं इंग्लैंड की टीम केवल 188 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
रोहित शर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और चौके शामिल थे। रोहित शर्मा को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़ दिए। फिर कप्तान कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया 13 ओवर में भारतीय टीम ने 142 रन बना लिए थे।
आदिल राशिद ने सूर्यकुमार यादव को 32 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। इसी के साथ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 28वीं हाफ सेंचुरी जड़ दी। दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या तूफानी पारी खेलते रहे.
दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 224 के तक पहुंचा दिया. विराट ने 80 और हार्दिक ने 39 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटके
भारत टीम : रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और राहुल चहर
इंग्लैंड टीम : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड