चाइनीज़ वैक्सीन लगवाने के बावजूद पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान निकले कोरोना संक्रमित

समाचार एजेंसी के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी कोरोना से संक्रमित निकले हैं। उन्होंने हाल ही में चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई थी।

चाइनीज वैक्सीन लगवाने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उनको अभी होम क्वारंटीन में रखा गया है। प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्‍टर फैसल सुल्‍तान ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार को ही कोरोना से लड़ने वाली चाइनीज वैक्सीन की पहली डोज ली थी जिसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने देश की जनता से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी।

उनको टीका लगाए जाने की जानकारी पीएम कार्यालय के ट्वीट द्वारा मिली थी। पीएम कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया था कि आज प्रधानमंत्री इमरान खान को टीका लगाया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इससे पहले पाकिस्तान ने संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बता दें कि पाकिस्तान कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। इस दौरान 3,876 नए मामले सामने आए और 40 लोगों मौत हो गई।

LIVE TV