भारत और इंग्लैड के बीच तीसरा टी-20 मैच मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम जैसा उम्मीद किया था उस पर खड़ी उतरने में नाकाम रही। लोकेश राहुल लगातार दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके। पिछले चार टी-20 में मैच में राहुल का स्कोर 0, 0, 1, 0 रहा है।

केएल राहुल के कारण ईशान किशन को ओपनिंग की बजाय तीसरे क्रम पर भेजा गया क्योंकि रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई थी। रोहित भी महज 17 गेंद ही खेल सके और15 रनों की पारी खेली। राहुल और रोहित दोनों के विकेट वुड ने ले लिया।
अपने डेब्यू मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले ईशान किशन इस मैच में तीसरे क्रम पर आए थे, और चार रन ही बना सके। किशन आतिशी शॉट लगाने के चक्कर में विकेटकीपर बटलर ने पीछे की ओर दौड़ लगातार आसान कैच पकड़ लिया। पावरप्ले में भारतीय टीम ने तीन विकेट पर 24 रन ही बना सकी थी।

मैच खत्म होने के बाद कोहली अपने सबसे प्रिय खिलाड़ी केएल राहुल का पूरा स्पोर्ट करते नजर आए। कप्तान ने उन्हें ‘चैंपियन प्लेयर’ कहा। साथ ही कहा कि सबसे छोटे प्रारूप में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए राहुल पहली पसंद होंगे।