भारत और इंग्लैड के दुसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार मैच खेलता हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का नेवता दिया। इंग्लैड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गवांकर 164 रन बना पाई। जिसके बाद जवाब में भारत की टीम महज 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की 49 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान के अलावा इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने तूफानी बैटिंग का नजारा दिखाया 32 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।

कप्तान विराट कोहली ने अपने 73 रनों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। कोहली ने 18वें ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद पर छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई। किशन ने 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के कि मदद से 56 रन बनाए। कोहली और किशन ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की बेदतरीन साझेदारी की। भारत की शुरूआत कुछ खास नही रही पहले ही ओवर में लोकेश राहुल (शून्य) के रूप में गंवा दिया जो सैम कुर्रन की गेंद पर बल्ले से गेंद लग कर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच दे बैठे।
वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जोस बटलर के रूप में पहला शुरूआती झटका लगा जो पहली ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार एलबीडब्ल्यू आउट कर दिए। जेसन रॉय (35 गेंद में 46 रन) और डेविड मलान (23 गेंद में 24 रन) ने 47 गेंद में 63 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन इस खतरनाक दिख रही पार्टनरशिप का अंत युजवेंद्र चहल ने नौंवे ओवर में किया जब मलान भारत के सफल रिव्यू में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। फिर भारत के गेंदबाजों ने एक एक को आउट कर इंग्लैड को 164 रनों पर रोक दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम पांच ओवर में केवल 34 रन दिए। वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने ने 29-29 रन देकर दो दो विकेट चटकाए।