फ्रेंच सरकार के विरोध में इस एक्ट्रेस ने स्टेज पर उतारे अपने कपड़े, लिखा था यह सन्देश
फ्रेंच सरकार का विरोध करते हुए फ्रेंच एक्ट्रेस कोरेन मासिरो ने सीजर अवॉर्ड के दौरान उतारे अपने कपड़े। उनके शरीर पर सरकार के लिए एक संदेश लिखा था।
फ्रांस की सरकार के एक फैसले का विरोध करते हुए 57 साल की फ्रेंच एक्ट्रेस कोरेन मासिरो ने बीच अवार्ड फंक्शन में स्टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए। इस इस अवॉर्ड फंक्शन का नाम सीजर अवॉर्ड है जिसकी बराबरी ऑस्कर अवार्ड से की जाती है।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर और थिएटर को सरकार ने पिछले 3 महीने से बंद करा हुआ है जिससे कई सारे आर्टिस्ट परेशान हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इस अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया था जिसमे मासिरो को बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड देने के लिए निमंतरण मिया था। मासिरो फंक्शन में गधे के कॉस्ट्यूम पेहन के आयीं थी जिसके नीचे उन्होंने खून से सनी एक ड्रेस पहनी हुई थी।
मासिरो जब अवॉर्ड फक्शन के दौरान स्टेज पर पहुंची तब उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार कर वहां मजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। उनके शरीर पर सरकार के लिए एक संदेश लिखा था, ‘कल्चर नहीं तो फ्यूचर नहीं।’
फ्रांस के प्रधानमंत्री जिएन कास्टेक्स के लिए उनकी पीठ पर सन्देश लिखा था, ‘हमे हमारी कला लौटा दो, जिएन।’ बता दें कि, कुछ अन्य कलाकारों ने भी सरकार से ऐसी ही अपील की थी।