चहल ने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की बड़ी उपलब्धि, बुमराह को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को भारत और इंग्लैड टी 20 सीरीज के पहले मैच में जगह बना कर अपने कैरियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। उस मैच को चहल ने बेहद यादगार बनाया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबला में चहल ने जोस बटलर झटक कर अपने नाम एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर लिया। चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है।

इस उपलब्धि को इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किया था। मगर अब चहल ने बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। चहल ने 46 टी-20 मैचों में 60 विकेट उखाड़े है, जबकि जसप्रीत बुमराह 50 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। इसी के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, तीसरे व चौथे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन (46 मैच, 52 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (44 मैच, 41 विकेट) हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं। उन्होने 84 मैचों में 107 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने 99 टी-20 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 88 विकेट चटकाए हैं।

भारत और इंग्लैड के खेले गए पहले टी-20 मैच में इंग्लैड की टीम नें भारत को सात विकेट पर 124 रनों पर रोक दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 27 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। चहल ने इस मैच में चार ओवर्स में 44 रन देकर एक विकेट झटके। मैच में श्रेयस अय्यर के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं टिक सका।

LIVE TV