नंदीग्राम में घमासान: नामांकन से पहले ममता पहुंची शिव मंदिर, तो बीजेपी के शुभेंदु ने हनुमान मंदिर में टेका मत्था

नामांकन से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा करती नज़र आयीं। ममता दोपहर 3.30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरने जाएंगी। बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आज नंदीग्राम में रोड शो करेंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए आज का दिन बड़ा ही ख़ास है। आज का दिन नामांकन से पहले भगवान से प्रार्थना करने का दिन है। नामांकन से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा कर रहीं हैं तो वहीँ दूसरी ओर रोड शो करने से पहले बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेक रहे हैं। इसके बाद ममता दोपहर 3.30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरने पहुचेंगी जिसके बाद वो नंदीग्राम की यात्रा पर वापस लौटेंगी और फिर 11 मार्च को कोलकाता में होंगी।

नंदीग्राम सीट से उतरेंगे बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी

12 मार्च को नंदीग्राम सीट से पर्चा भरने वाले बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आज रोड शो कर रहे हैं। बता दें की पिछले चुनावों में ममता बनर्जी ने भवानीपुर से भी चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने भवानीपुर से शोभनदेव चटोपाध्याय को मैदान में उतारा है।

ममता पर बीजेपी लगा रही तुष्ठिकरण के आरोप

बीजेपी की तरफ से ममता पर बार-बार तुष्ठिकरण के आरोप लगाए जा रहे हैं जिसका पलटवार करते हुए ममता बोलीं, ‘’मैं भी हिंदू घर की बेटी हूं। मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो। मैं चंडीपाठ करके घर से निकलती हूं। बहुत 70-30 कर रहे हो आप लोग। इंसान में 70-30 कुछ नही होता है। लोगों में विभाजन की राजनीति सही नही है।’’

LIVE TV