भारत में नहीं खेला जाएगा 2021 का टी20 विश्व कप! जाने क्या है वजह?

* गौरव राय
भारत और पाकिस्तान के बीच का नाता इन दिनों बेहद कमजोर हालातों से गुजर रहा है। जिसकी वजह से क्रिकेट मैच का एक साथ होना भी सम्भव नहीं है। ऐसे में दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ दूसरे के देश में जाकर कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलते है। अब दोनों ही टीम का सामना सिर्फ और सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही हो पाता है। लेकिन जब दोनों ही देशों को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मिलता है, तो दोनों ही देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी एक-दूसरे से छीन कर श्रीलंका या फिर यूएई में करवाने को भेज देते हैं।

वैसे इन दोनों देशों के बीच का मुकाबला काफी शानदार,दमदार और रोमांच भरा होता है। दोनो ही टीमें करो या मरो वाला योगदान देती है। पाकिस्तान ने भारत को आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में कभी हरा नहीं पाया है। भारत हर बार पाकिस्तान को पटखनी देती है।
अब इस बार का टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी भारत को करनी थी ।लेकिन, जो पाकिस्तान को पसंद नहीं आ रहा है और पाकिस्तान, एशिया कप 2021 की तरह ही टी-20 विश्व कप 2021 की मेजबानी यूएई को ही दिलाना चाह रहा है, इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी भारत से छीन श्रीलंका को दिला दी थी।

यूएई बन सकता है 2021 टी20 विश्व कप का मेजबान

वहीं एहसान मनी ने कहा कि, उन्होंने आइसीसी को एक पत्र लिखा और टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा देने की बात की बात कही। और उन्होने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर हमने बीसीसीआइ से कहा है कि, हमें लिखित में दिया जाए की उनकी तरफ से हमारे खिलाड़ियों, क्रिकेट फैंस और पत्रकारों को वीजा दिया जाएगा ।और उनेहोने कहा कि अगर भारत ऐसा करने में असफल है तो विश्व कप का आयोजन किसी और देश मे कराया जाए।
और कहा कि वीजा को लेकर हमें चिंता है। साथ ही कोविड भी सबसे बड़ी समस्या है। मनी ने बताया कि, इन सारे मसलों पर आइसीसी की तरफ से उन्हें कहा गया है कि, उन्हें 31 मार्च तक सब फाइनल फैसला बता दिया जाएगा।

LIVE TV