भारतीय टीम में बन सकती है इन तीन खिलाड़ियों की भी जगह, कौन है वो तीन ?

गौरव राय:- भारत और इंग्लैड के चल रहे टेस्ट मैच में 3 मैच खेला जा चुका है। भारत का तीसरा मैच गुजरात में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पिंक बॉल से डे.नाईट मैच खेला गया था। भारत ने इंग्लैड को टेस्ट मैच में दूसरे ही दिन 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया। और इसी के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।
गुजरात टेस्ट में सबसे बड़ा योगदान अक्षर पटेल का रहा क्योकि पटेल ने दोनों इनिंग मिलाकर कुल 11 विकेट झटके। यही नहीं बल्कि पटेल ने दुसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैड के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया।


आज हम अपने इस लेख में बतायेंगें कि भारत के कौन से तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के बाद अपनी जगह भारतीय टीम में बना सकते हैं।


1-शिवम दूबे


मुंबई के बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू 2020 में कर लिया था। शिवम दूबे ने 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 105 रन बनाए हैं तो वहीं गेंद से भी उन्होंने खुब कमाल दिखाया है। शिवम ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं। मुंबई के युवा ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20  अंतरराष्ट्रीय मैच 2 फ़रवरी 2020 को खेला था। शिवम दुबे इस समय घरेलू मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही  हैं कि वो भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं।

2-वॉशिंगटन सुंदर


आस्ट्रेलिया दौरे में खुब चमके थे सुंदर। भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से उसी के मैदान पर पराजीत किया था। और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था। तमिलनाडु के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी सुंदर ने अहम भूमिका निभाया था। ब्रिसबेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में सुंदर के बल्ले  से पहली पारी में 67 रन निकले और भारत को जीत तक ले जाने में उनके रन का अहम रोल था।


3- कुनाल पांड्या


बड़ौदा के बेहतरीन  ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए कुल 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.। इन मैचों में उनका औसत दर्जे का ही रहा है.लेकिन बीते कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में कुनाल पांड्या काफी शानदार प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो कुनाल ने 18 टी20 मैचों में 24.10 के औसत से 121 रन बनाए हैं और गेंद से 14 विकेट भी झटके हैं.


LIVE TV