WhatsApp नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो 15 मई से नहीं भेज पाएंगे कोई मैसेज, सिर्फ कुछ दिन तक मिलेगी कॉल की सुविधा

अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर वॉट्सऐप लंबे समय से विवादों में है। कई यूजर्स ने इसके विरोध में दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर स्विच करना शुरू कर दिया है। वहीं, कंपनी ने बताया है कि वह पॉलिसी अपडेट के साथ आगे बढ़ेगी, लेकिन यूजर्स को पूरी जानकारी दिए बगैर नहीं।

क्या आपको मालुम है कि अगर आप 15 मई तक वॉट्सऐप की इस नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो क्या होगा। कंपनी ने इन सभी सवालों का जवाब अपने फेसबुक ब्लॉग पर दिया है।

नई पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे तो क्या होगा?

  • अगर यूजर्स ने 15 मई तक भी वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया तो वॉट्सऐप एकदम से यूजर के अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा। हालांकि कपंनी का कहना है कि पॉलिसी एक्सेप्ट न करने तक सभी फंक्शन का लाभ नहीं मिलेगा।
  • कुछ समय के लिए यूजर्स कॉल्स और नोटिफिकेशन को रिसीव कर सकेंगे, लेकिन ऐप से न तो मैसेज को पढ़ पाएंगे और न ही भेज पाएंगे। कुछ समय का मतलब है कि यूजर्स अगर पॉलिसी स्वीकार नहीं करते, तो भी कुछ हफ्तों तक वॉट्सऐप यूज कर पाएंगे।
  • इसके अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को कुछ और ऑप्शन भी उपलब्ध करवाएगा। यूजर्स 15 मई के बाद भी ऐप के अपडेट्स हासिल कर सकेंगे।
  • 15 मई से पहले आप अपनी चैट हिस्ट्री को एंड्रॉयड या आईफोन पर एक्सपोर्ट कर सकेंगे। इसके साथ ही अकाउंट की रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
LIVE TV