
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जुड़वा बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया। बच्चों की मौत पर परिजन कयास लगा रहे हैं कि पैकेट वाला दूध पीने के कारण उनके बच्चों की मौत हुई है। वहीं मामला जानकारी में आते ही खाद्य विभाग की टीम ने दूध का सैंपल एकत्र किया। वहीं लिए गए सैंपल को जांच के लिए आगे भेजा जाएगा। अब सैंपल की जांच से ही पता लगा सकेगा की जुड़वा बच्चों की मौ की पीछे राज क्या है?

दरअसल, आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर में दो माह के जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी। परिजनों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र से मिले पाउडर वाले दूध को पिलाने के बाद जुड़वा बच्चों की मौत हुई है। मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की मौत की वजह पता लगाने में जुटा हुआ है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि काशीपुर गांव की मधुबाला पत्नी दिवाकर राम को दो माह पहले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था। मधुवाला के अनुसार जन्म के समय दोनो बच्चे पूर्व रूप से स्वस्थ थे। साथ ही बताया कि बीते शुक्रवार को उन्होंने आंगनबाड़ी से मिले पैकेट के दूध को पिलाया था जिसके बाद बच्चों का स्वास्थ बिगड़ा और उनकी मौत हो गई।
