
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान उसके हाथ नामी कंपनियों की नकली किताबों को छापने वाला प्रिंटिंग प्रेस लगा। पुलिस ने छापे में स्पैक्ट्रम बुक्स, मैकग्राहिल, केडी पब्लिकेशन, क्रोनिकल बुक्स, यूबीएसपीडी, ओरिएंट ब्लैक स्वान समेत अन्य कंपनियों की करीब चार करोड़ की नकली किताबें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस के द्वारा प्रेस को सील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाजियाबाद जिले के लोनी थाना पुलिस की हिरासत में आए आरोपियों ने बताया कि वह इस धंधे को धार्मिक किताब छापने की आड़ में करते थे। उन्होंने बतायाकि वह नामी कंपनियों की मंहगी किताबों को कम कीमत में छाप कर बाजार में बेचते थे। दिल्ली के दरियागंज में रहने वाला गुल मोहम्मद इस प्रिंटिंग प्रेस का संचालन करता है। उसने बताया कि बाते एक साल से वह इस धंधे में संलिप्त है। साथ ही बताया कि इसी प्रेस में वह छपाई के साथ किताबों की पैकिंग भी किया करता था।

पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि वह बड़ी कंपनियों की किताबें बाजार से खरीद उसमें से अपने लिए कंटेंट चुराते थे। साथ ही वह अपनी मंहगी मशीनों की ममद से उन कंपनियों का हुबहू होलोग्राम भी तैयार करते थे। उनके द्वारा छापी गई किताबों को बाजार में आसानी से बेच दिया जाता है। ग्राहकों को किताबों पर छपा नकली होलोग्राम असली लगता है जिसके कारण वह इसमें अंतर नहीं खोज पाते। पुलिस इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।