
पाकिस्तान लगातार आतंक की फैक्ट्री चला रहा है। नियंत्रण रेखा पर निगरानी सख्त होने के बाद पाकिस्तान मौसमी नदियों के नीचे भी सुरंग बनाकर आतंकियों की घुसपैठ को करवाया जा रहा है। यह जानकारी वीरवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए 20 देशों के राजनयिकों के दल को यहां बादामी बाग स्थित सैन्य मुख्यालय में दी गयी।

कश्मीर घाटी की सुरक्षा में तैनात सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में अधिकारियों ने राजनायिकों के इस दल को सीमा पार होने वाली घुसपैठ, हथियारों की आपूर्ति में पाकिस्तानी सेना की भूमिका और पड़ोसी देश द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में ब्योरा दिया। इसी के साथ कहा कि नियंत्रण रेखा पर सेना ने नियंत्रण रेखा पर सेना ने आतंकवाद रोधी ग्रिड में जबसे रणनीती बदली है तब से पाकिस्तानी प्रतिष्ठान प्राकृतिक गुफाओं और जम्मू क्षेत्र के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौसमी नदियों के नीचे सुरंग खोद देश में आतंकवादियों को दाखिल करा रहे हैं।