यह मॉडिफिकेशन्स कम कर देते हैं कार का माइलेज, इंजन पर पड़ता है असर
इन दिनों पुरानी कारों में मॉडिफिकेशन का ट्रेंड चल रहा है। कार को मॉडिफिकेशन की मदद से नया और फ्रेश लुक दिया जा सकता है। मॉडिफिकेशन कई तरह के होते है इसमें इंटीरियर और एक्टीरियर मॉडिफिकेशन्स शामिल हैं। आप अपनी गाड़ी को अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से मॉडिफाई करवा सकते हैं। हालांकि कुछ मॉडिफिकेशन्स ऐसे होते हैं जिनसे आपकी गाड़ी के इंजन पर नुकसान पड़ता है, इसी के साथ माइलेज भी काफी कम हो जाता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे कार को नुकसान पहुंचता है। आजकल SUVs के फ्रंट में हैवी मेटल केज लगाने का ट्रेंड काफी है। लोग इसे वाहन की सेफ्टी के लिए लगवाते हैं। इसका वजन काफी ज्यादा होता है और इसी की वजह से यह इंजन पर दबाव डालता है। इससे गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है।
वाइड टायर्स सड़क पर कार की ग्रिप तो बढ़ाते ही हैं साथ ही ये देखने में भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी लगते हैं। हालांकि चौड़े और वजनी होने की वजह से ये इंजन पर दबाव डालते हैं और इनसे माइलेज भी कम होता है।