Google फ़िट फीचर, स्मार्टफोन के ज़रिए चेक कर सकेंगे अपना हार्ट रेट
आमतौर पर हेल्थ और वैलनेस को आकलन करने के उपयोग किए जाने वाले दो महत्वपूर्ण संकेत हार्ट बीट ओर रेस्पिरेटरी रेट को अब आप एक मोबाइल फोन के माध्यम से भी जांच कर सकते हैं. गूगल ने कहा है कि ये सुविधा अगले महीने से शुरू हो रही है, और ये सुविधाएं पिक्सल फोन के लिए ‘गूगल फ़िट’ ऐप में उपलब्ध होंगी.
गूगल इसके लिए कैमरा और कंप्यूटर विज़न टेक्निक का इस्तेमाल करेगा, जिसे ऑप्टिकल डिटेक्ट भी कहते है. हार्ट रेट के लिए ये तकनीक कैमरा का यूज़ करेगा. जब भी आप फ्रेश ऑक्सीजन लेते है तो वो हार्ट से पुरे बॉडी में जाता और कैमरा के मदद से उंगलियों के बदलते रंग से हार्ट रेट का पता लगाया जा सके.
गूगल के हेल्थ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर श्वेतक पटेल का कहना है ‘ये फीचर गूगल फिट ऐप में रहेगा जो कि अभी पिक्सेल फोन में मौजूद रहेगा और धीरे धीरे बाकी एंड्राइड फोन में इस्तेमाल होगा.’
हार्ट रेट का पता लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्रक्रिया को फोटोप्लेथ्समोग्राफी (PPG) कहा जाता है, जिसे आमतौर पर स्पेशल सेंसर का उपयोग करके पिक किया जाता है. Fitzpatrick पैमाने के अनुसार, गूगल ने पहले ही विभिन्न प्रकार की स्किन वाले लोगों के बीच एल्गोरिदम के प्रदर्शन की जांच करने के लिए प्रारंभिक नैदानिक सत्यापन पूरा कर लिया है. इसकी एल्गोरिथ्म को सभी श्रेणियों में औसतन दो प्रतिशत के भीतर सटीक पाया गया है.