करीब 49 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोरोना का टीका, जिसमे लगभग 8.5 हजार हुए बीमार

*गरिमा सिंह
भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब से लगभग 49 लाख लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसमें से 97 फीसदी लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन से संतुष्टि जताई है, जबकि करीब 8.5 लोगों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

लगभग 37 लाख लोगों का फीडबैक भी लिया लिया गया लेकिन इनमें से केवल 5,12,128 लोगों ने ही अपनी प्रतिक्रिया दी। जिन लोगों की ओर से प्रतिक्रिया आई, उनमें से 97.4 फीसदी लोगों ने कहा कि टीकाकरण वाले बूथ पर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग की गई थी।

98.4 फीसदी लोगों को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई थी। 97.1 फीसदी लोगों को टीका लगने के बाद 30 मिनट तक इंतजार करने के लिए कहा था और 97.4 फीसदी लोग टीकाकरण की प्रक्रिया से संतुष्ट पाए गए थे। इन लोगों में से केवल 8,563 लोगों को ही प्रतिकूल अनुभव हुआ।इसके अलावा 34 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगने के बाद भी कुछ मरीजों की मौत हुई है लेकिन इससे वैक्सीन का कोई लेना-देना नहीं है। टीका लगने के बाद जिन मरीजों की मौत हुई है, उनका पोस्टमार्टम किया गया है।

LIVE TV