बिना ATM Card के भी निकल सकती है नकदी? जानिए इसका तरीका
आप सभी ने एटीएम कार्ड की सहायता से कभी ना कभी तो रुपये निकाने ही होंगे। पर क्या कभी आप ने सोंचा है कि बिना एटीएम कार्ड के इस्तमाल किये बिना आप अपने अकांउट से रकम निकाल सकते हैं। पर ऐसा हो सकता है। सुन कर आप हैरान जरुर हुए होंगे कि भला बिना एटीएम कार्ड के इस्तमाल किए रुपये कैसे निकाले जा सकते हैं। इस तकनीक को कार्डलेस कैश विदड्रॉल के नाम से जाना जाता है। बतादें कि इसकी सहायता से आप बिना अपने कार्ड के रुपयों को निकाल सकते हैं। एसबीआई अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है।
यदि आप इस सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको एसबीआई के इस आधिकारिक एप की सहायता लेनी होगी। बता दें कि आप एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से इसका लाभ ले सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के कार्ड की आवश्यक्ता नही है।
क्या है इसका तरीका:
- इस सुविधा के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा।
- यदि आप आगे जाना चाहते हैं तो आपको ‘YONO कैश विकल्प’ पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको एटीएम सेक्शन पर जा अपनी रकम दर्ज करनी होगी।
- रकम को दर्ज करते ही एसबीआई आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा।
- यदि आप ने 4 घंटों के भीतर इस ओतीपी का इस्तमाल कर आगे बढ़ गए तो ही आप राशि ले सकते हैं।
- इसके बाद आपको एसबीआई एटीएम पर जा ‘YONO Cash’का चयन करना होगा।
- अपना YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर दर्ज करें।
- पिन दर्ज करने के बाद इसको मान्य करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपनी राशि मिल जाएगी।
एक बार में इतना सीमा तय:
आपको बतादें कि आप एक बार में सिर्फ न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये ही निकाल सकते हैं। यदि आपको किसी कारण वश दर्ज की गई राशि नही मिलती है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नही। आपको केवल अपना शाखा को इस बाज की जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपकी राशि एक दम सुरक्षित रहेगी।
किसके लिए है यह योजना:
यदि आप एक एसबीआई के उपभोक्ता हैं तो आप के लिए यह अच्छी बात है। क्योंकि यह योजना सिर्फ और सिर्फ एसबीआई के ग्राहकों के लिए ही है। अन्य बैंक के खाता धारक इस सुविधा का आनंद नही ले सकते। बताया जा रहा है कि एसबीआई कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सुविधा को इस लिए लागू किया गया है क्योंकि इससे धोखाधड़ी कई हद तक कम हो सकती है