जबलपुर। देश में स्वतंत्रता दिवस की आजादी का जश्न लोग अपने-अपने तरीकों से मना रहे हैं। लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए जबलपुर में अखंड भारत यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भी लोगों ने देशभक्ति की एक नई मिसाल सबके सामने रखी। यहां लोग 10 किलोमीटर तिरंगे के लिए तैरे ।
तिरंगे के लिए तैरे
इस अखंड भारत यात्रा में करीब 100 लोगों ने उफनती हुई नर्मदा नदी में हाथों में तिरंगा लेकर 10 किलोमीटर की यात्रा तैरते हुए तय की। ग्वारीघाट से तिलवाराघाट तक जाने वाली इस यात्रा में लोगों का उत्साह देखने लायक था।
यात्रा में शामिल होने आए लोगों का कहना है कि उनके ऐसा करने के पीछे उद्देश्य है कि देश की आजादी की खुशी और देश में अखंडता बनी रहे इसके लिए युवाओं में देश भक्ति की भावना पैदा करना है।