शाहिद , रणवीर और वरुण नहीं कर सकते प्रेग्नेंट, सिर्फ सिद्धार्थ हैं काबिल

आलिया भट्ट मुंबई क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के लव अफेयर की खबरें तो आम हो चुकी हैं, लेकिन ताज़ा खबर यह है कि आलिया को सिद्धार्थ इतने पसंद हैं कि वह उनके साथ बच्चे करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ की डूबती नाव में सवार होने से दीपिका,प्रियंका और कटरीना ने की न

आलिया भट्ट ने खोला राज़

जी हां, आलिया ने खुद ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही है। दरअसल आलिया से पूछा गया कि अगर वह इस धरती पर आखिरी लड़की बची हों और उन्हें रणवीर सिंह,सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन,शाहिद कपूर और रणबीर कपूर जैसे शानदार एक्टर्स में से किसी एक को चुनना हो तो वह किसे चुनेंगी? इसपर आलिया ने बिना कुछ सोचे समझे कहा कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा को चुनेंगी। इतना ही नहीं, आलिया ने यह भी कहा कि वह उनके साथ बच्चे भी करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें: अब नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक बनाएंगे ऋतिक

इस समय आलिया बॉलीवुड की टीम के साथ यू.एस में ड्रीम टूर पर गयी हैं। उसके बाद आलिया धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘शुद्धि’ की  शूटिंग में व्यस्त हो जाएँगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी होंगे।

 

 

 

LIVE TV