11 जनवरी को कम कीमत के साथ OnePlus करेगा भारत में अपना फिटनेस बैंड लॉन्च, शानदार टीजर किया जारी

भारत में OnePlus ने काफी नाम कमाया है। उसके द्वारा बनाए गए सभी प्रोडक्ट्स को लोग खूब पसंद करते हैं। बता दें कि अभी तक वन प्लस सिर्फ मोबाइल और टीवी ही बनाता था लेकिन अब आपको उसके फिटनेस बैंड भी देखने को मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक वन प्लस अपने इस पिटनेस बैंड को आने वाली 11 जनवरी को लॉन्च करेगा। फिलहाल कंपनी ने ग्राहकों के बीच उत्सुक्ता बढ़ाने के लिए अपना एक टीजर जारी कर दिया है। यदि बात करें वन प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की तो उसमें वन प्लस ने इस बैंड को लेकर जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर वन प्लस ने लिखा कि, “The New Face of Fitness Coming Soon”

OnePlus के इस फिटनेस बैंड की टक्कर Xiaomi ब्रांड के फिटनेस बैंड Mi Band 5 से होगी। जैसा की आप सभी को बता होगा की वन प्लस को लोगो काफी पसंद करते हैं जिसको देख कर उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिटनेस बैंड और सभी से अलग हो सकता है। इसे कुछ नए फीचर्स के साथ भी कंपनी लॉन्च कर सकती है। मार्केट में मौजूद Mi Band 5 को टक्कर देने के लिए वन प्लस की कीमत करीब 2000 से 2500 के बीच में हो सकती है। वहीं वन प्लस लवर्स को इसका बेसबरी से इंतजार है।

LIVE TV