MPPSC FSE परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी,111 पदों पर भर्ती के लिए 11 जनवरी से शुरू होगी एप्लीकेशन प्रोसेस
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम 2021 प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो ये एग्जाम देने के योग्य और इच्छुक हैं, वें कैंडिडेट्स MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं। परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 11 जनवरी, 2021 से शुरू होगी, जो 10 फरवरी, 2021 तक जारी रहेगी। बता दे कि परीक्षा के जरिए कुल 111 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल, रविवार को आयोजित किया जाएगा।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/mppsc_5488290_835x547-m.jpg)
वैकेंसी विवरण –
वैकेंसी विवरण के बारे में अगर संक्षिप्त में जानकारी देनी हो तो कहा जा सकता है कि इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 111 पद भरे जाएंगे। इनमें से 105 पद फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के हैं और बाकी के 06 पद असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर के है। इन पदों के लिए प्री परीक्षा की तारीख भी घोषित हो गई है। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार प्री परीक्षा 11 अप्रैल 2021 के दिन आयोजित होगी। हालांकि सेलेक्ट होने के लिए यह पहली बाधा है और अकेले इसे पास करने से काम नहीं चलेगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम जोकि लिखित परीक्षा होगी, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड से गुजरना होगा। सभी राउंड्स को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/19-1.jpg)
शैक्षिक योग्यता –
विभिन्न पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता भी अलग है, जिसके बारे में विस्तार से वेबसाइट पर देखा जा सकता है। मोटे तौर पर बताना हो तो फॉरेस्ट रेंजर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, इंजीनियरिंग, एग्रिकल्चर या बायोलॉजी में कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसी प्रकार असिस्टेंट फॉरेस्ट ऑफिसर पदों के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग या साइंस या संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की डिग्री हो।
आयु सीमा
सभी पदों आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए न्यूनतम आयु 21 साल तय की गई है। वहीं, सहायक वन संरक्षक के पदों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है, जबकि वन क्षेत्रपाल के पदों के लिए अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स (राज्य के मूल निवासी) को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपए
अनारक्षित और अन्य के लिए – 500 रुपए