IRCTC New Website: महज 1 मिनट में बुक होंगे 10,000 टिकट, यहां जानें सबसे खास बदलाव के बारे में
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड { IRCTC } की नई वेबसाइट लॉन्च हो गई है। IRCTC की वेबसाइट को कुछ नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। नई वेबसाइट को नेक्स्ट जेनेरशन नाम दिया गया है। IRCTC की नई वेबसाइट को लेकर दावा है कि तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान ऐन मौके पर वेबसाइट हैंग नहीं होगी। इसके अलावा यह भी दावा है कि एक मिनट में 10,000 टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। 6 करोड़ यूजर्स वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं। अब एक साथ 5,00,000 लोग लॉगिन कर सकेंगे। पहले यह संख्या 40,000 थी। नई वेबसाइट एक जनवरी 2021 से लाइव हो आएगी।
आप को बता दें कि वेबसाइट का इंटरफेस पूरी तरह से बदल गया है। इसके अलावा फॉन्ट आदि में भी बदलाव किये गए है। पुरानी साइट के होम पेज पर जहां Book Your Ticket लिखा था, वहीं अब नई साइट पर BOOK TICKET बड़े अक्षरों में लिखा हुआ मिलेगा। BOOK TICKET के ठीक ऊपर PNR स्टेटस और चार्ट के बारे में जानकारी मिल जाएगी। नई वेबसाइट पर लॉगिन से पहले ही आपको जेनरल या तत्काल के विकल्प को चुनने के साथ श्रेणी क्लास को चुनने का भी ऑप्शन मिल जाएगा।
वहीं बड़ा बदलाव जो हुआ है वह यह है कि पहले मास्टर लिस्ट { पहले सेव किए गए पैसेंजर की लिस्ट } से पैसेंजर की डिटेल को चुनना पड़ता था। जबकि अब अपने आप मास्टर लिस्ट आप के सामने सर्च रिजल्ट की तरह आ जाएगी जिनमें से आप पेसेंजर को चुन सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पैसेंजर की डिटेल को भरने में जाया होने वाला आपका समय बचेगा और आप तेजी से टिकट बुक कर पाएंगे।
इन सब के आलावा अब आप नई वेबसाइट के जरिये किसी स्टेशन पर कमरे की बूकिंग टिकट के साथ ही कर सकेंगे। नई वेबसाइट को काफी फास्ट बनाया गया है जिसका अनुभव आप खुद लॉगिन करके कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल करीब 83 फीसदी रेलवे टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हो रही है, लेकिन सरकार की कोशिश है कि इसे 100 फीसदी किया जाए। इसी वजह से आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अपग्रेडेशन को लेकर लगातार काम हो रहा है। नई वेबसाइट इसी प्रयास का एक हिस्सा है।