गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में हुई शुरु, देखे किस तरह गोद में उठाकर किया भांगड़ा
बिग बॉस सात की विजेता गौहर खान ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
अगले कुछ दिनों में होने वाली शादी के पहले वाली रस्मों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जिसमे गौहर सोमवार को हुए चिक्सा की रस्म निभाते दिख रही हैं। इस सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें गौहर खान और जैद दरबार का रोमांटिक अंदाज प्रशंसकों को पसंद आ रहा है।
पीले रंग के लहंगे में तैयार गौहर बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
25 दिसंबर को होगी शादी गौहर और जैद ने कपल फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदुल्लिलाह। गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा।
गौरतलब है कि गौहर और जैद की उम्र में 11 साल का फासला है। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद दोनों मिनी हॉलीडे पर दुबई भी गए थे।
चिकसा सेरेमनी में दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। गौहर ने पीले रंग का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ज़ैद ने पीले रंग का कुर्ता पायजामा पहना था।
अपनी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर करते हुए गौहर और ज़ैद ने कैप्शन में लिखा, ‘जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना। हमारे सबसे सुंदर पल। अलहमदोल्लिलाह।