रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल की संस्कारी बहू प्रीता
कुंडली भाग्य शो की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वह अक्सर अपनी फ्रेंड्स के साथ इंज्वॉय करती नजर आती हैं. शो में संस्कारी बहू का किरदार निभानेवाली श्रद्धा आर्या असल जिंदगी में बेहद बोल्ड हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. अब उनकी एक तसवीर तेजी से वायरल हो रही है|
हाल ही में टीवी की सीधी-सादी प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपना बोल्ड अंदाज दिखाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रद्धा ऑरेंज रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहने दिख रही हैं. उन्होंने इस स्टाइलिश ड्रेस के साथ एक वीडियो शूट किया है. जिसमें वो अपनी ड्रेस को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं ऐसे बोल्ड अवतार में श्रद्धा छोटे पर्दे पर अभी तक नजर नहीं आई हैं. यही कारण है कि फैंस उनका ये वीडियो देखकर हैरान हैं |
श्रद्धा अभी कुछ समय पहले शो नच बलिए 9 में नजर आई थीं। शो में उन्होंने अपने पार्टनर आलम मक्कड़ के साथ डांस परफॉर्म किया था | बता दें कि शो कुंडली भाग्य से श्रद्धा आर्या को जबरदस्त पॉप्युलैरिटी मिली। शो में उनके काम को बहुत पसंद किया गया। अब उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है।
श्रद्धा ने साल 2018 में बड़े बिजनेसमैन जयंत के साथ सगाई की थी। जयंत ने उनके सामने शर्त रखी कि अब वह अपना टीवी करियर छोड़ दे। साथ ही श्रद्धा आर्या छोटे परदे पर ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘एंटरटेनमेंट की रात’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘तुम्हारी पाखी’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। टीवी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।