जानिए कैसे थी अनुष्का और विराट की पहली मुलाकात , हो गए थे नर्वस…
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और इंडियन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी चर्चे काफी मशहूर है | जिसे लोग ‘विरुष्का’ कहकर भी पुकारते हैं। इन दिनों अनुष्का अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के मैदान पर हमेशा आत्मविश्वास से भरपूर दिखने वाले विराट कोहली, अनुष्का से पहली पहली मुलाकात में बहुत नर्वस हो गए थे |
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। तब दोनों एक शैम्पू के विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रह थे। इससे पहले विराट ने किसी एक्ट्रेस के साथ काम नहीं किया था। वह सेट पर अनुष्का के सामने काफी नवर्स हो गए थे।
एक इंटरव्यू में विराट ने बताया, ‘मैं अनुष्का से पहली बार एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग में मिला था। ये शूटिंग तीन दिन तक चली थी। मेरे मैनेजर ने बताया था कि आपको यह विज्ञापन अनुष्का के साथ करना है। ये सुनकर तो मैं बहुत नर्वस हो गया था। मैंने कहा कि वे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस हैं। मैं उनके साथ कैसे एक्टिंग कर पाऊंगा। मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया कि सब ठीक होगा, स्क्रिप्ट मजेदार है। लेकिन मैं फिर भी बहुत नर्वस था।’
विराट ने बताया था कि शूटिंग के दौरान अनुष्का ने हील पहन रखी थी और इस वजह वह ज्यादा लंबी लग रही थीं। इस बात पर विराट ने वहां एक जोक क्रेक कर दिया दिया। विराट ने कहा कि इसे सुनकर अनुष्का को अजीब लगा और इस वजह से वह और भी ज्यादा नर्वस हो गए।