अब Twitter को टक्कर देगा स्वदेशी सोशल नेटवर्क टूटर (Tooter), जानिए कैसे करेगा काम

आशीष सिंह
नई दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए भारतीय सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म टूटर (Tooter) शुरू हो गया है. स्वदेशी सोशल नेटवर्क टूटर को मेड इन इंडिया के तहत शुरू किया गया है और इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई नेताओं ने टूटर पर अपना अकाउंट बना लिया है.

2020 के जून-जुलाई में हुआ था शुरू

टूटर को साल 2020 के जून-जुलाई में शुरू किया गया था, लेकिन लोगों के बीच अब चर्चा में आया है. टूटर ने साइट पर ‘हमारे बारे में (About US)’ सेक्शन में बताया है, ‘हमारा मानना है कि भारत में एक स्वदेशी सोशल नेटवर्क होना चाहिए. टूथर हमारी स्वदेशी आंदोलन 2.0 है. इस आंदोलन में हमसे जुड़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टूटर पर वेरिफाइड अकाउंट है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सद्गुरु भी टूटर पर मौजूद है. इसके अलावा बीजेपी (BJP) का भी टूटर पर ऑफिशियल अकाउंट है.

जाने क्या है टूटर और कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

टूटर का डिजाइन और इंटरफेस हूबहू Twiiter की तरह ही है और इसके लोगो में एक नीले रंग का शंख बना हुआ है. टूटर पर अकाउंट बनाने के बाद आप लोगों को जोड़ सकते हैं, न्यूज फीड में अन्य लोगों के पोस्ट देख सकते हैं और खुद भी ट्वीट कर सकते हैं. टूटर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल वेबसाइट tooter.in पर भी किया जा सकता है. हालांकि आईओएस यूजर्स के लिए अभी ऐप उपलब्ध नहीं है. टूटर पर नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाया जा सकता है.

LIVE TV