उत्तर प्रदेश : 13 जिलों में बैन के साथ ही अन्य में भी पटाखों को लेकर यह है आदेश

पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी किये गये आदेश में जहां 13 जिलों में पूरी तरह से पटाखे जलाने पर बैन लगा दिया गया है तो वहीं अन्य जिलों के लिए भी दिशा निर्देश हैं। इन 13 जिलों के अलावा अन्य जिलों में सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकेंगे।

आपको बता दें कि एनजीटी के बाद सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें साफतौर पर यह कहा गया है कि पटाखे पर बैन का आदेश फिलहाल 30 नवंबर तक रहेगा। इसके बाद सरकार समीक्षा करेगी और आगे का फैसला करेगी।

आपको बता दें कि एनजीटी के आदेश में कहा गया था कि जिन राज्यों में एयर क्वालिटी खराब की श्रेणी में है वहां राज्यों और शहरों में भी 9 नवंबर को मध्यरात्रि से 30 नवंबर की मध्यरात्रि तक पटाखों का इस्तेमाल औऱ बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर एनजीटी का आदेश लागू रहेगा।

ओडिशा और राजस्थान से हुई थी शुरुआत
पटाखों पर बैन की बात की जाए तो ओडिशा और राजस्थान से इसकी शुरुआत हुई थी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने भी यहां 7 नवंबर से 30 नवंबर तक पटाखे जलाए जाने पर बैन लगा दिया था। इसके बाद वेस्ट बंगाल में इस बाबत कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से आदेश जारी किया गया था। इसके बाद अब यूपी सरकार ने भी इस आदेश का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया है।

LIVE TV