सख्त प्रशासक की छवि वाले सीएम का हल्के-फुल्के मूड वाला यह वीडियो किया जा रहा खूब पसंद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही कहा कि अब तो बलिया का नाम लेने से भी डर लगने लगा है… तो मौजूद सभी अधिकारी सुनकर जोरदार ठहाका मारकर हंस पड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और वीडियो में सख्त प्रशासक की छवि वाले सीएम योगी आदित्यनाथ खुद हंसते नजर आ रहे हैं।

दरअसल यह वीडियो सीएम योगी मिशन शक्ति लांच होने के दूसरे दिन का है। जब सीएम अपने आवास पर महिला जनप्रतिनिधियों(प्रधान, बीडीसी सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद, नगरीय निकाय के अध्यक्षों) से बातचीत कर रहे थे। इस वर्चुअल संवाद के दौरान जब बलिया की एक महिला ने अपना परिचय देते समय बलिया का नाम लिया उस दौरान सीएम योगी ने कहा, अब तो बलिया का नाम लेने से भी डर लगने लगा है। इतना सुनने के बाद वहां बैठे अफसर और वर्चुअल संवाद में मौजूद जनप्रतिनिधि सभी ठहाका मारकर हंसने लगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों बलिया के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान को लेकर हुआ विवाद खासा चर्चाओं का हिस्सा रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ का इशारा इसी ओर था। बैठक के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए सरकार का प्रयास उसी दौरान सफल होगा जब महिलाएं भी जागरुक होंगी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बदलते दौर के साथ एक बार फिर हमें गांव की बेटी, सबकी बेटी के भाव को जगाने की जरूरत है।

LIVE TV