सुषमा की ‘हनीमून हेल्‍पलाइन’, इस बार पति से पत्‍नी को मिलाने का किया वादा

सुषमा स्‍वराजनई दिल्‍ली। सुषमा स्‍वराज उन चुनिंदा मंत्रियों में से हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍याद एक्‍टिव रहते हैं और इस माध्‍यम से भी जनता की मदद करते हैं। एक बार फिर सुषमा स्‍वराज ने ट्विटर पर एक व्‍यक्ति की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है लेकिन इस बार यह मामला प्‍यार भरा है और लोग इसे सुषमा की हनीमून हेल्‍पलाइन के नाम से पुकार रहे हैं।

सुषमा स्‍वराज ने अकेले हनीमून पर गए पति से किया पत्नी को भेजने का वादा

दरअसल पति ने विदेश में अपने हनीमून के लिए टिकट बुक किए थे। वीजा भी तैयार था। लेकिन पत्नी का पासपोर्ट खो गया। फिर क्या पति फैजान पटेल अकेला ही हनीमून पर निकल गया। साथ ही उसने अपनी पत्नी के फोटो के साथ अपनी एक तस्वीर सुषमा स्वराज को टैग कर ट्वीट कर दी।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/762698227271421952

जैसा कि हमेशा होता आया है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने फौरन उस ट्वीट का जवाब दिया और वादा किया कि फैजान अपना हनीमून वैसे ही मनाएंगे जैसे उन्होंने प्लान किया था। ट्विटर पर सुषमा के इस मदद करने के तरीके की खूब वाहवाही हो रही है। कई लोग तो इसे सुषमा की हनीमून हेल्‍पलाइन भी करार दे रहे हैं।

फैजान पटेल अपनी पत्नी सना के बिना अकेले ही हनीमून पर यूरोप निकल गए। फैजान ने सुषमा स्वराज को अपनी सीट के साथ वाली सीट पर पत्नी का फोटो लगाकर एक तस्वीर भी की और लिखा कि मैं इस तरह से हनीमून पर जा रहा हूं। जिसके बाद विदेश मंत्री ने उनकी हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है।

30 साल के फैजान पटेल पेशे से फोटोग्राफर हैं औऱ कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी सना फातिमा दिल्ली की हैं और सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं।

LIVE TV