Bihar Assembly Election 2020 : बिहार में बीजेपी का सीएम बनने को लेकर अमित शाह ने कही बड़ी बात, कहा – कोई किंतु या परंतु नहीं

चीन के साथ लद्दाख में कई महीनों से जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जमीन का एक इंच भी कोई नहीं छीन सकता है। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार अपने देश की धरती के प्रत्येक इंच की सुरक्षा के लिए सतर्क है। इसे कोई भी हमसे नहीं छीन सकता। इतना ही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन के साथ लद्दाख में गतिरोध हल करने के हर मुमकिन सैन्य और राजनयिक विकल्प को आजमाएगी।

अपने एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम हैं। इसी के साथ उन्होंने आगामी चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दो तिहाई बहुमत हासिल कर लेगा।

बिहार चुनाव को लेकर अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद राज्यो के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। इसी के साथ जब अमित शाह से यह सवाल पूछा गया कि क्या भाजपा नीतीश कुमार की अगुवाई वाले अपने सहयोगी जदयू से ज्यादा सीटें जीतती है तो भगवा दल मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोकेगा? उन्होंने इसका जवाब दिया कि इस बात में कोई किंतु परंतु नहीं है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हम सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर चुके हैं। इसी के साथ हम उसके लिए प्रतिबद्ध हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि हालात बेहद गंभीर है। इसी के चलते भाजपा आदि विपक्षी दलों को वहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करने का पूरा अधिकार है। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे में संविधान और राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लेगी। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत की उम्मीद जताई है।

LIVE TV