सीरम इंस्टीट्यूट का बड़ा बयान कहा, मार्च तक आ सकती कोरोना वायरस की वैक्सीन
कोरोना महामारी के चलते देश के सभी लोग बहुत परेशान हैं। लॉकडाउन के बाद लोगों की जिंदगी पटरी पर तो लौट आई है पर कहीं न कहीं लोगों का ड़र अभी भी वैसे ही कायम है। सभी को कोरोना वैक्सीन का बेसबरी से इंतजार है। वहीं इसी बीच विश्व में वैक्सीन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि मार्च तक कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी।
आपको बता दें, कंपनी ने कहा है कि अगर, सब कुछ ठीक रहा तो मार्च से ही कोविड-19 का टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल चल रहा है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक डॉ. सुरेश जाधव जानकारी देते हुए बताया है कि, रेगुलेटर्स जल्दी मंजूरी दें तो भारत को मार्च 2021 तक कोविड -19 का टीका मिल सकता है।