अब बीजेपी के मंत्री बोले, स्मृति जी ! आप बहुत सुंंदर लग रही हैं…
वाराणसी। बीएचयू में रविवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने मंच से ही स्मृति ईरानी को बेहद सुंंदर बता दिया। उन्होंने अपने संबोधन में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की तारीफों के पुल बांधेते हुए कहा कि समृति जी आज आप बहुत सुंदर लग रही हैं।
स्मृति ईरानी की तारीफों के पुल बांधते रहे मंंत्री
राजीव के इस बयान से माहौल में एका एक गर्मी छा गई। समृति ईरानी इस बात पर थोड़ा झिझक सी गयीं। राजीव प्रताप रुडी को जल्द ही अपनी गलती का अहसाह हो चला और उन्होंने बात को पटलते हुए कहा कि इनके सुंदर लगने की वजह बुनकरों द्वारा बनाए गए वस्त्र हैं।
समारोह में उपस्थित यूपी के वस्त्रोद्योग मंत्री महबूब अली भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जब स्मृति शिक्षा मंत्री थी तब मैं भी शिक्षा मंत्री था और अब जब वे कपड़ा मंत्री हैं तो मैं भी इसी महकमे का मंत्री हूं। यह भाई बहन का मामला है।
कुछ समय पहले स्मृति ईरानी ने बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा लिखे पत्र में “डियर” शब्द के प्रयोग पर आपत्ति जाताई थी। उस वक्त यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ था।