यूपी में स्वामी बने बीजेपी का चेहरा, अमित शाह ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। स्वामी प्रसाद मौर्य ने आखिरकार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह और यूपी अध्‍यक्ष केशव मौर्य ने उन्हें सदस्यता दिलवाई।

इस मौके पर यूपी चुनाव प्रभारी आेेम मा‍थुर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य पुराना दलबदलू और मुलायम का साथी

यह भी पढ़ें : यूपी में मायावती को बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी बसपा

22 जून को स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर विधानसभा चुनाव 2017 के टिकट बेचने का आरोप लगाया था।

स्वामी ने कहा था ‘दौलत की बेटी मायावती ने संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को जगह-जगह पर बेचा है।

उन्होंने इसके बाद बसपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्या ने की बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात, हो सकते हैं भाजपा में शामिल

बाद में मायावती ने मौर्य के आरोपों का जवाब देते उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।

इसके बाद सेे ही कयास लगाए जा रहे थेे कि स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं।

LIVE TV