सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, इसलाम को बताया वजह
बॉलीवुड और बिग बॉस की एक्ट्रेस सना खान ने फैंस लिए एक बड़ी खबर की जानकारी दी है। सना खान ने इंडस्ट्री को अलविदा बोल दिया है। उन्होंने यह सूचना सोशल मीडिया पर शेयर करी है। इंडस्ट्री को अलविदा करने वाली सना खान के फैंस के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह इस्लाम को बताया है। वहीं अब सना इस चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़कर लोगों की मानवता की सेवा करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब से वह अल्लाह के आदेशों का पालन करेंगी। इसके साथ ही सना खान ने कहा कि तमाम भाइयों और बहनों से दरख्वास्त है कि वह अब मुझे फिल्म इंडस्ट्री के किसी काम के लिए दावत न दें । बता दे कि इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद एक लंबी-चौड़ी पोस्ट साझा कर दी है।
सना खान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है और साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने फिल्म इंजस्ट्री को छोड़ने का कारण बताते हुए लिखा, “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद न बनाए। बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”