अरहर की दाल 100रुपए किलोपार, 150रुपए तक पहुंचे दाम

बजारों में सबसे सस्ती दाल अब सबसे महंगी हो गई है। अरहर दाल की कीमतों में तेजी जारी है और आने वाले त्योहारों पर इसके दाम घटने की उम्मीद कम है। थोक बाजार में कीमतें 100 रुपये किलो के पार पहुंच गई है। पिछले कुछ माह में इसकी कीमतों में 20 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। बता दे सामान्य मांग के बीच आपूर्ति घटने की वजह से पिछले 15 दिनों में दालों के भाव 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं। हालांकि बुधवार को तेजी थम गई और चने व मसूर दाल में 50 रुपये प्रति क्विंटल गिरावट हुई है।

वही अन्य दालों के भाव स्थिर रहे। पिछले एक पखवाड़े के दौरान तुअर और उड़द दाल के भाव करीब 1,500-1,500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हैं। चना दाल में भी 400–500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। इसका असर मसूर और मूंग जैसी अन्य दालों के भाव पर भी हुआ। दाल मिलों का कहना है कि मौजूदा भाव पर स्थिरता की संभावना तो है, लेकिन आपूर्ति फिलहाल तंग ही रहेगी। बताया जा रहा है कि कुछ रिपो‌र्ट्स के मुताबिक सरकारी एजेंसी नैफेड बफर स्टॉक का दलहन बेचने वाली है। हालांकि नैफेड की तरफ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है, उसका असर बाजार के रझान पर हुआ ।

LIVE TV